पूर्वी सिंहभूम। मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 के पास स्थित स्वर्णरेखा नदी से सोसोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव दिखते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय मछुआरों ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पहचान की कोशिश शुरू की, लेकिन फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है ताकि शव की शिनाख्त हो सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह जब मछुआरे मछली पकड़ने पहुंचे तो नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद क्षेत्र के लोग जुट गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि यह मामला खुदकुशी, दुर्घटना या हत्या का हो सकता है, जिसकी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version