नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस समारोह में मंत्री ने की घोषणा
-नाबार्ड जल्द ही इ-केसीसी लॉन्च करने जा रहा, जिससे तुरंत मिलेगा लोन
रांची। झारखंड में अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि नाबार्ड जल्द ही इ-केसीसी लॉन्च करने जा रहा है, जिससे किसानों को 3 से 4 दिनों में केसीसी का लाभ मिल जायेगा।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इ-केसीसी के लॉन्च से किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार, संस्थान, सहकारिता समूह, सहकारिता बैंक और अधिकारी टीम भावना से काम करें, तो समय सीमा के अंदर लाभुकों को योजना का लाभ अवश्य मिल सकता है।
मंत्री ने कहा कि एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर आॅर्गनाइजेशन) इस दिशा में बेहतर प्रयोग साबित हो सकता है। वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में नाबार्ड अच्छा काम कर रहा है।
बैंकों को किसानों के हित में काम करने की जरूरत
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बैंकों को किसानों के हित में काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के उलट ऋण की राशि में कटौती अपराध की श्रेणी में आता है। किसानों के द्वारा ऋण के लिए अंकित राशि का भुगतान हो, इस बात का खास ध्यान बैंकों को रखने की जरूरत है।
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लैंप्स-पैक्स और कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में पद्मश्री चामी मुर्मू भी शामिल थीं। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस दौरान नाबार्ड के स्थापना दिवस पर लगाये गये स्टॉल का भी भ्रमण किया। नाबार्ड के द्वारा तैयार पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक गौतम सिंह मौजूद थे।
ग्रामीण उद्यमिता पर पैनल चर्चा
इस अवसर पर समावेशी विकास हेतु ग्रामीणा उद्यमिता का संवर्धन विषय पर एक चर्चा हुई। जिसमें केश्रीनिवासन, अनामिका शर्मा, प्रशांत गटानी, डॉ अमन कुमार, निशांत कुमार सहित अन्य उद्यमी वक्ताओं ने भागीदारी की एवं नाबार्ड की भूमिका की सराहना की। इस मौके पर झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन बिभा सिंह भी उपस्थित थीं।