बीजिंग। भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर चीन की राजधानी बीजिंग पहुंच चुके हैं। बीजिंग पहुंचने के फौरन बाद उनकी मुलाकात चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से हुई। जयशंकर ने एक्स पोस्ट पर मुलाकात का फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ” आज बीजिंग पहुंचने के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलकर मुझे खुशी हुई। चीन की एससीओ अध्यक्षता के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया।”
विदेशमंत्री जयशंकर ने लिखा कि इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर ध्यान दिया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी इस यात्रा से सकारात्मक नजरिया विकसित होगा। सिंगापुर से बीजिंग पहुंचने से पहले उन्होंने रविवार को वहां के उप प्रधानमंत्री गैन किम योंग से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्हें तीसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार है। जयशंकर ने कहा कि सिंगापुर के साथ विभिन्न द्विपक्षीय पहलों में लगातार प्रगति हो रही है।
इससे पहले, जयशंकर ने अपने समकक्ष विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की। जयशंकर ने कहा कि सिंगापुर हमारी एक्ट ईस्ट नीति के केंद्र में है। बैठक के बारे में एक्स पोस्ट में बालाकृष्णन ने कहा, ”जैसे-जैसे विश्व बहुध्रुवीयता की ओर अग्रसर हो रहा है, भारत अवसर के इन प्रमुख ध्रुवों में से एक के रूप में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।” उल्लेखनीय है कि चीन की यात्रा के दौरान विदेशमंत्री जयशंकर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।