नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सर्वदलीय बैठक में कल कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि आपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति के दखल के दावे, बिहार में मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण और मणिपुर जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। सरकार ने कहा कि नियम और परंपरा के अनुसार वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

आज से शुरू होने जा रहा संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक प्रस्तावित है। सत्र के सुचारु संचालन के लिए रविवार को संसद भवन एनेक्सी में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई।

यह बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक में भाजपा और राजग दलों के साथ ही कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कांग्रेस की ओर से उठाए गए मुद्दों को साझा किया।

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि कई अहम मुद्दे हैं, जिन पर सभी दलों ने अपने विचार रखे हैं कि सदन में इन पर चर्चा होनी चाहिए। हम खुले दिल से तैयार हैं। हम नियम और परंपरा के तहत चलते हैं। इसलिए हर विषय पर चर्चा नियम और परंपरा के तहत ही होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version