नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते पर हुई भगदड़ में जन क्षति पर शोक व्यक्त किया। हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर के रास्ते में मची भगदड़ में छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।”
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, “हरिद्वार में मंसा देवी मंदिर के रास्ते पर हुई भगदड़ से हुई जनहानि से गहरा दुख हुआ। उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।” प्रधान मंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उल्लेख किया कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है।