नई दिल्ली। अमेरिका के साथ प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और आईटी सेक्टर की सुस्ती की वजह से घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार यानी 18 जुलाई को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 742.74 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,757.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 181.45 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24,968.40 में अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।

शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंटरग्लोब एवियशन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एबीबी इंडिया और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी, अदानी ग्रीन एनर्जी, वरुण बेवरेजेज, हीरो मोटोकॉर्प और बॉश के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

लार्जकैप इंडेक्स के विपरीत बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल पीरामल एंटरप्राइजेज, अजंता फार्मास्यूटिकल्स, पतंजलि फूड्स, सोना बीएलडब्लू प्रेसीजन फोर्जिंग्स, थर्मैक्स, ग्लैंड फार्मास्यूटिकल्स, यूपीएल, बायोकॉन और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 6 से 14 प्रतिशत तक की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद हुए।

बीएससी का स्मॉलकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान 1.50 प्रतिशत तक की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल एलई ट्रैवेन्यू टेक्नोलॉजी, लागर्शी मोटर्स, जॉन कॉकेरिल इंडिया, नवकार कॉरपोरेशन, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज, न्यूलैंड लैबोरेटरीज, स्पोर्टकिंग इंडिया, तिलक नगर इंडस्ट्रीज, आनंद राठी वेल्थ, गोदावरी बायो रिफाईनरीज, ऑल कार्गो टर्मिनल्स और आशापुरा माइन केम के शेयर 15 से 22 प्रतिशत तक की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट की बात करें, तो बीएसई के बैंक इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 1.30 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इसी तरह आईटी इंडेक्स में 1.20 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में भी एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, बीएसई के रियल्टी इंडेक्स ने 3.70 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी हासिल करने में सफलता हासिल की। इसी तरह ऑटोमोबाइल इंडेक्स 1.70 प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद हुआ।

स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों डीआईआई के ट्रेडिंग ट्रेंड की बात करें, तो विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार तीसरे सप्ताह बिकवाली करते हुए नजर आए। 14 से 18 जुलाई के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय स्टॉक मार्केट में 6,671.57 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

एफआईआई की बिकवाली का जवाब दे देते हुए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह भी स्टॉक मार्केट में खरीदारी जारी रखी। इस सप्ताह डीआईआई ने स्टॉक मार्केट में 9,490.54 करोड़ रुपये की खरीदारी की। आपको बता दें कि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार 13 सप्ताह से शेयर बाजार में खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version