यूरोप : ब्लैक डेथ नामक जिस गिरोह ने इटली में 20 वर्षीय जिस ब्रिटिश मॉडल क्लोइ येलिंग को अगवा किया था, उस गिरोह ने मॉडल को मध्य पूर्व के देशों को बेचने की योजना बनाई थी.बता दें कि येलिंग फोटो शूट के लिए इटली के मिलान शहर गई थीं. वहां से उसका अपहरण कर लिया गया था.

इस के बारे में येलिंग के वकील फ्रांसिस्को पेस्की ने बताया कि अपहर्ताओं द्वारा छोड़े जाने से पहले जब उसे शॉपिंग के लिए ले जाया गया तब वो बेहद दबाव में थीं. ब्लैक डेथ नामक एक गिरोह ने अगवा कर पांच दिनों के बाद रिहा किया था. यदि येलिंग मध्य पूर्व देशों में बेच दी जाती तो देह व्यापार के दलदल में फंस जाती.

जबकि दूसरी ओर इटली की पुलिस का कहना है कि येलिंग पर दो लोगों ने हमला किया था, उन्हें केटामाइन देकर बेहोश किया था , ताकि उन्हें ऑनलाइन बेचा जा सके. आरोप है कि मॉडल को 2 लाख 30 हजार पाउंड (लगभग 1.91 करोड़ रुपये) में ऑनलाइन बेचने की कोशिश भी की गई थी . यही नहीं इसके लिए मॉडलिंग एजेंसी से भी फिरौती मांगी गई थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version