लखनऊ: अब से आम जन से जुडी योजनाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में होंगी. ऑनलाइन व्यवस्था होने से अबसे एक क्लिक में योजनाओं का लेखाजोखा खुल जाएगा. सीएम योगी अब खुद ही योजनाओं की मोनिटरिंग करेंगे. कहा जा रहा है कि इसको लेकर NIC की मदद से दर्पण डैशबोर्ड सोफ्ट्वेयर तैयार किया जा रहा है. सीएम ने इन योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिया है.
जिनमें ई डिस्ट्रिक्ट, IVRS, विधवा पेंशन, स्कालरशिप, ई टेंडरिंग योजनाएं शामिल है. जानकारी के अनुसार नए सॉफ्टवेर दर्पण में आंकड़ो का ग्राफिकल प्रेजेंटेशन भी दिया है. ऑनलाइन होने से योजनाओं की प्रगति और ब्यौरे का आंकलन किया जा सकेगा. इस व्यवस्था सीएम से सीएम कार्यालय को शिकायतों और निस्तारण की जानकारी रहेगी.