वाशिंगटन: नॉर्थ कोरिया द्वारा जापान के उपर मिसाइल टेस्ट केबाद एक बार फिर से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है, हालाँकि नॉर्थ कोरिया की इसाइल से जापान में कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन अगर निशाना चूकता तो जापान को फिर से हिरोशिमा ओर नागासाकी जैसी कीमत चुकानी होती? वहीँ नॉर्थ कोरिया की इस दहला देने वाली हरकत पर अमेरिकी राष्ट्रपति को साने आना पड़ गया है।

नॉर्थ कोरिया जैसे छोटे से देश ने पूरी दुनिया में खलबली मचा रखी है, मंगलवार को जापान के ऊपर से मिसाइल दागने की बड़ी घटना के बाद से दुनियाभर में इस कदम की घोर निंदा हो रही है। वहीँ नॉर्थ कोरिया के इस कदम पर एक बार फिर से अमेरिका को सामने आना पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने नॉर्थ कोरिया के कदम पर चेतावनी देते हए कहा कि मेरे धैर्य की परीक्षा न ले नॉर्थ कोरिया, परिणाम बहुत विध्वंसकारी होंगे।

साथ ही अमेरिका ने माना कि बैलेस्टिक मिसाइल का निशाना अमेरिकी द्वीप गुआन था लेकिन मिसाइल परीक्षण की उडान ने दूसरी दिशाभर ली और वह जापान के ऊपर होते हुए समुद्र में जा गिरी।

अमेरिका ने कहा कि उनके सामने सभी विकल्प खुले हैं। नॉर्थ कोरिया अमेरिका के धैर्य की परीक्षा न ले। वहीँ नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परिक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र ने आपात बैठक बुलाकर कर इस कदम पर चर्चा की। इसके साथ ही बतादें कि अमेरिका द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को संयुक्त राष्ट्र ने मंजूरी देकर नॉर्थ कोरिया पर बड़ा शिकंजा कसा था।

आपको मालूम हो कि नॉर्थ कोरिया लगातार अमेरिका के साथ साथ अपने पडोसी देशों साउथ कोरिया और जापान को धमकता रहता है, लेकिन इस बार नॉर्थ कोरिया ने जो कदम उठाया है उससे जापान की सुरक्षा पर बड़ा खतरा बन गया है, साथ ही नॉर्थ कोरिया के जापान के उपर से मिसाइल दागने के बाद भारतीय स्टॉक मार्किट पर निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये स्वाहा हो गये थे।

इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नॉर्थ कोरिया अपने पडोसी देशों के लिए किस प्रकार बड़ा खतरा बनता जा रहा है। जैसा कि पाकिस्तान एशिया में बड़ा खतरा बन रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version