आमिर खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं. कई लोग हैं जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के काम को सराहते हैं और उसकी तारीफ करते हैं. हाल ही में उनके दुबई के कुछ फैन्स ने उनके लिए 25 लाख रुपए का ‘दंगल केक’ भेजा है.

इस केक को दुनिया का सबसे महंगा और सबसे बड़ा केक बताया जा रहा है. इस केक आमिर खान की फिल्म दंगल का एक सीन दिखाया गया है. साथ ही एक तिरंगा भी दिख रहा है. तिरंगे के दोनों तरफ मेडल लगे हैं.

इस केक का वजन करीब 54 किलो है और इसे कम से कम 200 लोग खा सकते हैं. इसे बनने में हुए खर्च की बात करें तो ‘दंगल केक’ के लिए 40 हजार डॉलर यानि कि करीब 25 लाख रुपए का खर्च आया है.

बताया जा रहा है कि 1200 लोगों ने मिलकर इस केक को तैयार किया और इसे बनाने में एक महीने का समय लगा. इस केक की कीमत ज्यादा इसलिए है क्योंकि इसमें सोने का इस्तेमाल भी किया गया है. यह सोना मेडल के लिए इस्तेमाल किया गया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version