नई दिल्ली:  पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिंदबरम ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की मंदी का खतरा वास्तविक है जैसा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने कहा है, और साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली उन पर भरोसा करते हैं? चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, आर्थिक मंदी सच्चाई है, सीईए ने भी इसकी ताकीद की है। क्या प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री उन पर भरोसा करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, सीईए ने सच्चाई बताई है, इसलिए उनको कोई नुकसान न पहुंचाएं।

चिदंबरम ने यह बात आर्थिक सर्वेक्षण भाग-दो 2016-17 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.5 फीसदी तक नहीं पहुंच पाएगी, जिसका लक्ष्य बजट पूर्व सर्वेक्षण में रखा गया था और उसे अपस्फीति के दवाब का सामना करना पड़ रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version