उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन बने हैं. अपने पास रेलवे में काम करने का अच्छा अनुभव रखने वाले पास अश्वनी लोहानी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के 1980 बैच के ऑफिसर हैं.
इतना ही ही नहीं इन्होंने इंजिनियरिंग की चार डिग्रियां हासिल कि है. बता दें कि इंजिनियरिंग की चार डिग्रियां हासिल करने वाले लोहानी अपना नाम 2007 में लिम्का बुक रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करवा चुके हैं. जहां तक इनके अनुभव का सवाल है तो बताया रहा है कि वो उत्तर रेलवे में चीफ मेकेनिकल इंजीनियर और दिल्ली में डिवीजनल रेलवे मैनेजर रह चुके हैं.
जबकि वो दिल्ली में ही रेल म्यूजियम में डायरेक्टर भी रह चुके हैं. लोहानी मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके बाद ही इन्होंने एयर इंडिया के सीएमजडी का पद भार संभाला था.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.