रांची: रांची में जमीन कब्जे की लड़ाई में खून-खराबे की योजना थी। रांची पुलिस की तत्परता से न सिर्फ अपराधी बबलू खान को गिरफ्तार किया गया, बल्कि चंदवे स्थित उसके घर में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बबलू खान के घर से पुलिस ने एक कारबाइन, दो पिस्टल, एक रिवाल्वर और 200 राउड जिंदा कारतूस बरामद किया है। बबलू के खिलाफ हाल में कांके थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी। वही तकरीबन एक साल से विशेष शाखा लगातार उसके गतिविधियों की जानकारी रांची पुलिस को भेज रही थी। रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को रविवार को बबलू खान की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर गोंदा थानेदार अनिल द्विवेदी, कांके थानेदार राजीव रंजन ने बबलू खान के घर में छापा मारा, जहां से हथियारों का जखीरा मिला।
हत्या की थी साजिश
बबलू खान जेल में बंद सुशील श्रीवास्तव (मृत) के शूटर सुजीत श्रीवास्तव के संपर्क में था। अपराधी संदीप थापा, गेंदा सिंह समेत अन्य गिरोह के अपराधियों के साथ मिलकर बबलू कांके रोड के हॉटलिप्स के समीप व्हाइटहाउस के पास 30 एकड़ जमीन को कब्जाने में लगा था। इस मामले में प्रतिद्वंदी गिरोह के बिट्टू मिश्रा की भी नजर थी। बबलू खान की योजना बिट्टू को मारने की थी। बबलू खान, लड्डू खान, मटका किंग रह चुके विजय सिंह, शैलेश सिंह समेत कई अन्य लोगों के द्वारा इस जमीन की खरीद बिक्री और इस जमीन पर गैंगवार की आशंका जाहिर की गयी थी। इस प्लाट पर अगल अलग गैंग के लोग अलग-अलग माफियाओं के लिए काम कर रहे थे। इसी जमीन में रंगदारी मांगे जाने को लेकर हाल में संदीप थापा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version