रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक प्रधानमंत्री निवास में होगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इस बैठक में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में सरकार और संगठन दोनों की जानकारी लेंगे। साथ ही मिशन 2019 पर भी चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जायेगी।
स्वच्छता अभियान खासकर खुले में शौच अभियान की प्रगति क्या है, न्यू इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया की प्रगति सहित राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों पर भी बैठक में चर्चा होगी। उज्ज्वला योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना, भीम राव अंबेडकर आवास योजना सहित ग्रामीण विद्युतीकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा के क्षेत्र में जो कार्य राज्यों में हो रहे हैं, उनकी प्रगति रिपोर्ट मांगी गयी है। गरीब कल्याण के लिए राज्य सरकार की तरफ से क्या-क्या काम हुए हैं, इस पर भी चर्चा होगी। मिशन 2019 को लेकर सांगठनिक स्तर पर राज्यों में जो काम हुए हंै और जो योजना बनायी गयी है, इस पर भी बैठक में चर्चा की जायेगी।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से कल मिलेंगे सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री सवा ग्यारह बजे राष्ट्रपति और शाम चार बजे उपराष्ट्रपति से मिलेंगे।