कोलंबो: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को कोलंबो में 3 विकेट पर 344 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सेंचुरी जमाकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक विकेट पर टिके हुए हैं। पुजारा 128 और रहाणे 103 रन बनाकर नॉटआउट हैं।
पुजारा और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 211 रनों की साझेदारी हो गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले सत्र में मेहमान टीम ने शिखर धवन (35) का विकेट खोकर 101 रन बनाए। दूसरे सेशन में जरूर भारत ने 2 विकेट खोए। वापसी कर रहे लोकेश राहुल (57) अपना लगातार छठा अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं कोहली (13) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। दूसरे सत्र की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट खोकर 238 रन बना लिए थे।
लेकिन इसके बाद पुजारा और रहाणे ने श्रीलंकाई गेंदबाजों से हावी होने के मौके को छीन लिया और भारत को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया। तीसरे सत्र में मेजबान गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ और कुशल परेरा ने एक-एक विकेट लिया। लोकेश राहुल रन आउट हुए।