बेंगलुरू: गोरखपुर के एक अस्पताल में कई बच्चों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग को खारिज करते हुए आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भी इस तरह की घटनाएं घटी हैं।

योगी के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग के एक प्रश्न पर शाह ने संवाददाताओं से कहा, इस्तीफा मांगना कांग्रेस का काम है। इस बड़े देश में ऐसे कई बड़े हादसे हुए हैं। यह पहली बार नहीं हुआ है। कांग्रेस की सरकारों में भी इस तरह की घटनाएं घटी हैं। एक प्रश्न के उत्तर में शाह ने कहा कि कांग्रेस के विपरीत भाजपा किसी को जांच के बिना दोषी नहीं ठहराती।

गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक सप्ताह के अंदर कई बच्चों की मौत के मामले सामने आये हैं। यह मुख्यमंत्री योगी का गृह क्षेत्र है और वह यहां से सांसद भी हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटनाक्रम की समयबद्ध जांच की घोषणा की है और इस संबंध में टीम द्वारा रिपोर्ट जमा करने के बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा, यह एक घटना है और गलती है, चाहे जिस स्तर पर हो। आप गरीब जनता के विकास के भाजपा और उसकी सरकार के इरादे को तो खारिज नहीं कर सकते।

जब शाह से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक गोरखपुर मामले पर ट्वीट क्यों नहीं किया, इस पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री इस घटना पर मीडिया में अपना दुख पहले ही व्यक्त कर चुके हैं। शाह ने कहा, किसी संदेश को प्रसारित करने के लिए ट्वीट ही एकमात्र माध्यम नहीं है। वह प्रेस में पहले ही बयान दे चुके हैं।

गोरखपुर कांड के बाद भी प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी के बड़े आयोजनों की तैयारियों पर मुख्यमंत्री के निर्देश की खबरों के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि अगर लोग अपने घरों पर यह उत्सव मनाते हैं तो सरकार क्या कर सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version