चतरा: शुक्रवार देर शाम दंतार से बैंक बंद कर लौट रहे बैंक आॅफ इंडिया (बीओआइ) के शाखा प्रबंधक अमित कुजूर का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया। दंतार के पैनी जंगल से उनका अपहरण किया गया। शनिवार सुबह पैनी जंगल से उनकी बाइक बरामद हुई, लेकिन बैंक मैनेजर के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को शाखा प्रबंधक के अपहरण की सूचना दे दी गयी है। बैंक मैनेजर के अपहरण की घटना से बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया है। बैंककर्मियों ने पुलिस से मांग की है कि अमित कुजूर को जल्द से जल्द अपहतार्ओं के चंगुल से रिहा कराया जाये। बैंक से घर लौट रहे थे मैनेजर : बताया गया कि मैनेजर कल शाम बैंक से हंटरगंज स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर बैंक मैनेजर को छुड़ाने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। हालांकि लगातार बारिश के कारण उनके अभियान में बाधा पहुंच रही है, लेकिन जल्दी ही अमित कुजूर को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version