बीजापुर:  छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिला में इलाके की पहली महिला कमांडो की टीम नक्सलियों से लोहा लेने के लिए तैयार हो गई है। महिला कमांडो टीम को 10 से 31 जुलाई तक स्पेशल ट्रेनिंग दी गई।

एसपी के.एल. ध्रुव ने कहा, इन 20 दिनों में 32 महिलाओं को विस्फोटक, आईईडी, बारूदी सुरंग, आरओपी, एमसीपी, कांबिंग गश्त, एरिया डॉमिनेशन, सिविक एक्शन, एंबुश, मैप रीडिंग, ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम से लेकर बलवा तक से निपटने की प्रशिक्षण दी गई है। महिलाओं से संबंधित अपराध नियंत्रण, यातायात सुरक्षा के अतिरिक्त एसएलआर, इंसास, एलएमजी, एके 47, ग्रेनेड, ट्यूब लांचर और नौ एमएम की पिस्टल चलाने जैसा प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने कहा, ट्रेनिंग के समापन पर 25 राउंड में 25 हिट करने वाली तीन कमांडो को ढाई-ढाई सौ रुपये और 25 में 24 हिट करने वाली तीन को डेढ़-डेढ़ सौ और 25 में 23 हिट करने वालों को सौ-सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

ध्रुव ने महिला कमांडो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब यह तेजतर्रार टीम जंगलों में जाकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कई महिला कमांडो को एसपी ने सम्मानित भी किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version