NEW DELHI: पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्दुल बासित ने हाल ही में एक न्यूज एंजेसी से बात करते हुए बताया कि सईद सलाहुद्दीन आतंकी नहीं है। अब्दुल ने अमेरिका के फैसले पर भी सवाल उठाया है।

अब्दुल बासित ने समाचार एजेंसी एएनआी से कहा कि हम इस मुद्दे पर अमेरिका की आलोचना की है। मालूम हो कि अमेरिका ने हाल में सलाहुद्दीन को आतंकी घोषित किया था। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक हुर्रियत का संबंध है, हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की राजनीतिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्द ही दोनों देश बातचीत के जरिए इसे सुलझा लेंगे। बासित ने कहा कि जब हम मुंबई के मुकदमों की बात करते हैं तो हमने इस मामले में कुछ प्रगति की है। इसके लिए दोनों देशों के सहयोग की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अब्दुल बासित ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हर तरह की बातचीत बंद हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच न सिर्फ राजनयिक संबंध हैं, बल्कि दोनों ही देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आपस में बात भी कर रहे हैं, और उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से बातचीत शुरू हो जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version