अमरिकी राज्य कैलिफोर्निया में पुरुष पुलिस कर्मियों ने जिस मुस्लिम महिला को जबरन हिजाब उठाने पर मजबूर किया था, उन्हें 85 हजार डॉलर बतौर हर्जाना भुगतान करना पड़ा।

2015 में गिरफ्तारी के बाद पुरुष पुलिस कर्मियों ने क्रिस्टी पॉवेल को अपना स्कार्फ हटाने पर मजबूर किया था, जिसके बाद उन्होंने लांग बीच सिटी काउंसिल के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया था। तब क्रिस्टी ने पुलिस अधिकारियों से बार-बार अनुरोध किया कि उनके मामले से पुरुषों के बजाय महिला पुलिसकर्मियों को निपटना चाहिए, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें पूरी रात पुलिस हिरासत में बिना स्कार्फ के गज़ारनी पड़ी थी।

इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने धार्मिक रूप में सिर को कवर से संबंधित अपनी नीतियों में बदलाव किया है। इस नई नीति के तहत अब केवल महिला पुलिसकर्मियों को ही इस बात की अनुमति है कि वह महिला पुलिस अधिकारियों और अन्य कैदियों के अभाव में महिलाओं के हिजाब हटा सकें।

लांग बीच प्रशासन अटार्नी मोंटे मशीट का कहना है कि ऐसी महिलाओं के हिजाब को हटाने की अनुमति तब ही है जब पुलिसकर्मीयों को सुरक्षा के लिए ऐसा करना आवश्यक हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version