विजेंदर सिंह ने अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार नवीं जीत हासिल की। मुंबई में चीनी मुक्केबाज जुल्फिकार मैमैतियाली को 10 राउंड तक चले रोचक मुकाबले में मात दी। अंकों के लिहाज से तो मुकाबला बराबर रहा लेकिन तीनों मैच रेफरियों नें एकमत होकर विजेंदर को विजेता घोषित किया।
विजेंदर के खिलाफ 3 बार जुल्फिकार मैमैतियाली ने फाउल किया जिसकी वजह से विजेंदर परेशान हो गए थे। नवें राउंड में उवकी नाक से भी खून आने लगा था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। विजेता घोषित किए जाने के बाद विजेंदर ने जुल्फिकार मैमैतियाली को खिताब लौटाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति के लिए मैं ऐसा कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच पीस रहे।

विजेंदर से जब पूछा गया कि वो कुछ थके हुए दिख रहे थे तो उन्होंने कहा जुल्फिकार के तीन फाउल शॉट्स की वजह से वो परेशान हो गए थे। 9वें राउंड में तो पहले विजेंदर की नाक से खून निकलने लगा। उसके बाद जुल्फिकार ने उनके प्राइवेट पार्ट पर ही पंच जड़ दिया। इसके बाद विजेंदर जमीन पर बैठ गए। लेकिन विजेंदर ने मजबूत इरादे दिखाए और वापसी की।

शुरुआती तीन राउंड तक दोनों मुक्केबाज बराबरी पर दिख रहे थे। पलड़ा थोड़ा सा जुल्फिकार की तरफ झुक रहा था लेकिन इसके बाद विजेंदर ने वापसी की और बढ़त बनाइ। इसके बाद एक बार फिर जुल्फिकार ने वापसी की। लेकिन छठे राउंड के बाद दोनों मुक्केबाजों पर थकान हावी होने लगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version