देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.07 अंकों की तेजी के साथ 31,646.46 पर और निफ्टी 88.35 अंकों की तेजी के साथ 9,884.40 पर बंद हुए। इस तेजी में मैटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स ने खासी मदद की।
दुनियाभर में तनाव घटने के मद्देनजर शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक ने तेजी में प्रमुख योगदान दिया। साथ ही गुरुवार को होने वाली डेरिवेटिव्स की कटान को देखते हुए शॉर्ट कवरिंग ने भी तेजी में भूमिका निभाई।
उधर वित्तमंत्री की जीएसटी से मिलने वाली रिटर्न में इजाफे की मंगलवार की खबर ने भी बाजार का हौसला बढ़ाया। बाजार को उम्मीद है कि जब जीएसटी के तहत टैक्स रिटर्न फाइल की जाएंगी तो उसके उत्साहजनक परिणाम देखने को मिलेंगे।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 146.18 अंकों की तेजी के साथ 31,534.57 पर खुला और 258.07 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 31,646.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,727.98 के ऊपरी और 31,533.02 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.45 अंकों की तेजी के साथ 9,859.50 पर खुला और 88.35 अंकों या 0.90 फीसदी तेजी के साथ 9,884.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,909.45 के ऊपरी और 9,850.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.64 फीसदी), तेल एवं गैस (2.32 फीसदी), ऊर्जा (2.26 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.91 फीसदी) और रियल्टी (1.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 228.19 अंकों की तेजी के साथ 15,505.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 208.21 अंकों की तेजी के साथ 15,864.23 पर बंद हुआ।
विप्रो करेगी 11,000 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक, शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी