रांची: दारोगा नियुक्ति परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को आंदोलन और तेज किया। स्टेट लाइब्रेरी से निर्मल महतो चौक तक जुलूस की शक्ल में निकले। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। अभ्यर्थियों ने हर हाल में 25 अगस्त को प्रस्तावित दारोगा नियुक्ति पीटी को स्थगित करने की मांग की।
आंदोलनकारी वर्षा पाठक ने कहा कि जेएसएससी हर बार मनमानी कर रहा है। परीक्षा के बाद विवाद होने पर उस परीक्षा को रद्द भी कर दिया जाता है। परीक्षा की तैयारी के लिए समय भी नहीं दिया जाता है। अभ्यर्थियों के इस आंदोलन के बीच प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सड़क जाम कर रहे अभ्यर्थियों को जबरन हिरासत में लेकर खेलगांव स्थित कैंप जेल भेज दिया। मजिस्ट्रेट ने कहा कि आंदोलनकारी रोड जाम कर रहे थे। इस टाइम पर बच्चे स्कूल से लौट रहे होते हैं। इसी वजह से 40 से 50 आंदोलनकारियों को हिरासत में लेना पड़ा।

क्या है मामला
दरअसल, जेएसएससी ने जो दारोगा नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है, उसमें सामान्य कटेगरी के लिए उम्र सीमा 21 से 26, ओबीसी के लिए 21 से 28 और एससी/एसटी के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। वहीं उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2017 रखी गयी है। इससे छात्र काफी नाराज हैं। नाराज छात्र उम्र सीमा में छूट की मांग कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version