गुरुवार को बीजेपी के नए राज्यसभा सांसद अमित शाह पहली बार सदन पहुंचे और यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। लेकिन वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों की जो मीटिंग संबोधित की उसमें उन्होंने संसद से गायब रहने वाले सांसदों को जमकर फटकारा।

अमित शाह के संसद पहुंचने पर गुरुवार को संसद में बीजेपी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पीएम मोदी सांसदों से खासे नाराज नजर आए। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने सांसदों की गैर-हाजिरी वाले मुद्दे को खासतौर पर उठाया। उन्होंने कहा कि अब पार्टी के अध्यक्ष राज्यसभा में आ गए हैं और अब आपके मौज-मस्ती के दिन खत्म होने वाले हैं।

पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो सांसद अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें क्या ही कहा जाए। पीएम मोदी ने कहा कि आप और मैं कुछ भी नहीं हैं लेकिन पार्टी ही सबकुछ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version