पिछले साल ये खबरें जोरों पर थीं कि मोस्ट एलिजिबल बैचलर प्रभास ‘बाहुबली-2’ की रिलीजिंग के बाद एक बड़े बिजनेसमैन की पोती से शादी कर सकते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि प्रभास को शादी की कोई जल्दी नहीं है। दूसरी तरफ उनकी बहनों का तो कुछ और ही प्लान है। जी हां एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबित प्रभास की शादी को लेकर उनकी प्रगति ने जो बयान दिया है उससे तो यहीं लगता है कि प्रभास गुप-चुप शादी की तैयारियां कर रहे हैं।

प्रगति ने कहा-‘हम अपने भाई की शादी को लेकर बहुत एक्साइडेट हैं। क्योंकि ये एक शानदार वक्त होगा और हम बहुत मस्ती करेंगे। हालांकि, भाई जल्द ही शादी के बंधन में नहीं बंधेंगे क्योंकि फिलहाल उनका सारा ध्यान अपने करियर पर है। अब ये शादी कब होगी ये तो कोई नहीं जानता लेकिन ये जरूर पक्का है कि परदे के बाहुबली की शादी बहुत धूमधाम से होगी।’

बता दें कि पिछले कुछ समय से ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की शादी की खबरें मीडिया में वायरल हो रही हैं। कभी उनका नाम अनुष्का शेट्टी से जुड़ता है तो कभी अपनी फैमिली फ्रेंड से। ऐसे में उनके फैंस को ये सवाल बार-बार परेशान कर रहा है कि आखिर प्रभास शादी कब करेंगे?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version