रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को झारखंड भवन के निर्माण पर तैयार किये गये प्रजेंटेशन को देखा। मुख्यमंत्री ने प्रजेंटेशन को स्वीकृति देते हुए निविदा के माध्यम से नवंबर के प्रथम सप्ताह में कार्य प्रारंभ करने तथा 20 महीने के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे हों, इसका नियमित पर्यवेक्षण भवन निर्माण विभाग करेगा।

कनाट प्लेस के निकट बनेगा सात मंजिला भवन
भवन निर्माण सचिव केके सोन ने बताया कि नयी दिल्ली में कनाट प्लेस के निकट 70 डिसमिल जमीन पर 7 फ्लोर का यह भवन होगा तथा यह भवन पूरी तरह पांच सितारा ग्रीन बिल्डिंग एवं जीरो एनर्जी भवन होगा।
प्रजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, भवन निर्माण विभाग सचिव केके सोन, इएफएनआरए कंसलटेंट उदय पटनायक उपस्थित थे।

117 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था

मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रजेंटेशन भवन निर्माण विभाग की ओर से नियुक्त कंसलटेंट इएफएनआरए नयी दिल्ली द्वारा दिया गया। सात फ्लोर के अलावा इस भवन के बेसमेंट में पार्किंग की विशेष व्यवस्था होगी, जिसमें आसानी से 117 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी। इस पूरे भवन में एक्सेस कंट्रोल तथा सीसीटीवी की सुविधा दी जायेगी।

70 से 75 करोड़ रुपये होंगे खर्च
टर्न की बेसिस पर इस भवन के निर्माण पर लगभग 70 से 75 करोड़ का खर्च संभावित है। इस भवन के सबसे ग्राउंड फ्लोर पर उत्कृष्ट कोटि का रेस्तरां तथा इंडस्ट्रियल रसोई होगी। पहले तल्ले पर मुख्यमंत्री, स्थानिक आयुक्त, अपर स्थानिक आयुक्त आदि का आॅफिस एवं एक कन्वेंशन हॉल होगा, जिसमें 100 लोगों के साथ बैठक आदि की जा सकेगी।

72 कमरे होंगे स्पेशल सुइट भी
इस भवन में कुल 72 कमरे होंगे तथा एक फ्लोर पर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के लिए विशेष सुइट होगा। इसके अलावा 2 अन्य अतिमहत्वपूर्ण सुइट होंगे। नयी दिल्ली में झारखंड भवन की ऐसी पहली बिल्डिंग होगी, जो पूर्णत: बैरियर फ्री होगी, यानि दिव्यांगों को इस भवन में प्रवेश एवं निकासी में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version