रांची: राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवतियों ने आत्महत्या कर ली। दोनों ही घटना मंगलवार की है। पहली घटना धुर्वा थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने धुर्वा डैम से एक 17 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है। युवती की पहचान अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू निवासी सरयू आनंद की बेटी पूजा आनंद के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सरयू आनंद स्पेशल ब्रांच में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूजा आनंद का उसकी मां से कपड़ा खरीदने को लेकर झगड़ा हो गया था। इससे गुस्सा होकर वह अपनी सहेली के साथ घर से बाहर चली गयी। इसके बाद वह नहीं लौटी। इसी बीच उसकी सहेली घर वापस आ गयी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने धुर्वा डैम में एक लड़की का शव तैरता हुआ देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। युवती के पिता सरयू आनंद भी वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शव के पास बैठ फफक पड़े पिता
सरयू आनंद अरगोड़ा थाना में थाना प्रभारी भी रह चुके हैं। युवती के पास से एक स्मार्टफोन और हेडफोन भी बरामद किया है। वहीं युवती की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल बन गया। पिता सरयू आनंद जैसे ही डैम पहुंचे तो अपनी बेटी के शव के सामने बैठकर रोने लगे। कहा-ऐसी उम्मीद नहीं थी कि तुम सुसाइड कर लोगी, तुम ऐसा कैसे कर सकती हो।
वहीं दूसरी घटना गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड की है, जहां कांके रोड स्थित विनय शांति प्रीत अपार्टमेंट में मनोज मिश्र के यहां काम करने वाली धनबाद निवासी राखी कुमारी (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि राखी मनोज मिश्रा के यहां काम करती थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे राखी ने कमरे में पंखा से सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।