रांची: नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रताड़ना मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल की मां कौशर रानी को सीबीआइ ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद कौशर रानी को सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया। सीबीआइ ने कौशर रानी की गिरफ्तारी सीबीआइ द्वारा दर्ज कांड संख्या आरसी 9एस/15 में की गयी है। कोर्ट ने पिछले दिनों कौशर रानी की पूर्व की जमानत पर रहनेवाली याचिका को खारिज किया था। साथ ही उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया था। मामले में कोहली 27 अगस्त 2014 से ही लगातार जेल में है। बता दें कि सीबीआइ की दिल्ली शाखा ने मामले में जांच पूरी करते हुए मामले में चार्जशीट दाखिल किया है। कोहली एवं उसकी मां पर जबरन धर्म परिवर्तन, धार्मिक भावना पर चोट, अपराधिक साजिश करने व बलात्कार की कोशिश करने का आरोप है। अगली पेशी 10 अगस्त को होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version