इस्लामाबाद: भारत का मोस्टवांटेड डॉन दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छिपा है। इस बात का बड़ा खुलासा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने एक टीवी चैनल को दिए इन्टरव्यू के दौरान किया है। वहीँ मुशर्रफ के इस खुलासे के बाद पाकिस्तान की पोल खुल चुकी है कि वह कैसे भारत के दुश्मनों को पानी सरजमी पर शरण दे रहा है।
बतादें भारत का मोस्ट वांटेड और मुंबई हमलों का गुनहगार डी कंपनी का प्रमुख डॉन दाउद इब्राहिम को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने बड़ा खुलासा करते हुए माना है कि दाउद इब्राहम भी पाकिस्तान में ही शरण लिए हुए है और उसे सरकार से सुरक्षा भी मिली हुई है। यहाँ एक टीवी चैनल को दिए इन्टरव्यू के दौरान पाकिस्तान के ही पूर्व राष्ट्रपति के संकेत ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। इससे पूर्व भारत हमेशा से यही कहता रहा है कि दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छिपा है।
इंटरव्यू में परवेज मुशर्रफ ने ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मिलने के एक सवाल पर जवाब देते हुये कहा कि भारत वाले पाकिस्तान पर मजाक करते हैं कि ओसामा बिन लादेन को हमने अपने यहां पाकिस्तान में छुपाया है, लेकिन भारत का मजाक सच साबित हो गया और ओसामा पाकिस्तान में मिला। लादेन पर सवाल के बाद पत्रकार ने जब मुशर्रफ से पूछा कि आपसे जब दाउद इब्राहिम के बारे में पूछा गया था तो आपने कहा था कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं। इस पर थोड़ा संदेह हैं।
इस पर परवेज मुशर्रफ ने कहा कि देखो हम क्यों? अब हिंदुस्तान की बात आती है। भारत वाले दुनिया जहां की बात करते हैं और हमें खराब कहते हैं। तो हम किसी बात पर कोई अच्छा बनकर उनकी मदद करें।
वहीँ इस दौरान पत्रकार ने हंसते हुये कहा कि हां हम क्यों बताये उन्हें कि दाउद हमारे पास है। तो फिर मुशर्रफ ने कहा कि नहीं पता कहा है, होगा कहीं। मुझे साफ तौर पर नहीं पता कि दाउद कहां हैं, लेकिन हां वह यहीं कहीं होगा। मुशर्रफ के इतना बोलते ही भारत का वह दावा सच साबित हो गया जिसमें वह दाउद के पाकिस्तान में छुपे होने की बात करता रहा है।