अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्दी ही फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जुनैद आमिर खान की किस बीवी के बेटे हैं ?

आमिर ने रीना दत्त से लव मैरिज की थी. इनसे आमिर को दो बच्चे जुनैद खान और इरा खान हैं. फिल्म लगान के सेट पर किरण राव से अफेयर के बाद आमिर ने रीना दत्त को तलाक दे दिया था. इसके बाद आमिर के पास जुनैद रहते हैं और बेटी इरा खान दोनों के पास रहती हैं.

बता दें जुनैद को एक ऑडिशन में सिलेक्ट हुए हैं. ये ऑडिशन कासार थाकोरे पदमासी के एक प्ले के लिए हुआ था. ऑडिशन के बाद जुनैद को फोन करके इसकी जानकारी दी गयी. जुनैद आम लोगों की तरह इस प्ले में पूरा साथ देना चाहते हैं. यानी वे सुबह जल्दी आकर देर रात तक काम कर सकते हैं.

जुनैद की शुरुआती पढ़ाई एच आर कॉलेज मुंबई में ही हुई. वे अक्सर आमिर खान के साथ शूटिंग पर भी जाते रहते थे. लेकिन बाद में आगे की पढाई करने के लिए अमेरिका चले गए. अब जुनैद इस प्ले के बाद बॉलीवुड में काम करने का मन बना चुके हैं. आमिर भी जुनैद के लिए सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version