राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतनी कम राशि देकर फिर बिहार का अपमान किया है। उन्होंने बाढ़ राहत के लिए मात्र पांच सौ करोड़ देने की घोषणा की है। यह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। उन्होंने सवाल किया कि क्या गुजरात के सीएम के रूप में मोदी द्वारा बाढ़ राहत के लिए भेजी गई राशि लौटाने वाले सीएम नीतीश कुमार पीएम के रूप में उनके द्वारा दी गई राशि भी लौटाएंगे।

लालू ने शनिवार को प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रविवार को राजद की रैली अभूतपूर्व होगी। जो आए सो आए जो नहीं आए वो नहीं आए। इसके बावजूद 20 राजनीतिक दलों के नेता रैली में भाग लेंगे। हमारी रैली में पहले से ज्यादा भीड़ जुटेगी। लोगों के मन में भाजपा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी गुस्सा है।

उधर, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि रैली के दिन से ही भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। आयकर चौराहे पर रैली में आने वालों के लिए बने सत्तू स्टॉल का उद्घाटन करते हुए शनिवार को उन्होंने कहा कि भीड़ जुटाने की ताकत लालू प्रसाद में ही है। वह अपनी ही रैलियों का रिकॉर्ड इस बार तोड़ेंगे। एक ट्वीट के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि यूपीए के समय बाढ़ आई थी तो बिहार को 11 सौ करोड़ मिले थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने मात्र पांच सौ करोड़ देने की घोषणा की है। यह राशि बहुत कम है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version