रांची। रांची में लगातार हो रही व्यापारियों के साथ आपराधिक वारदातों से व्यापारी जगत में दहशत है। हाल ही में कटहल मोड़ के पास सीमेंट कारोबारी को गोली मारकर कर हत्या कर दी गयी और कांके थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक की हत्या ने राजधानी रांची की विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं। इसी विषय पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य की लचर कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जतायी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा का विषय सबसे गंभीर है। यदि व्यापारी और उद्यमी भयमुक्त वातावरण में काम नहीं कर पाएं, तो राज्य में व्यापार और उद्योग का विकास ठप हो जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों की भूमिका सबसे अहम है, चाहे वह रोजगार सृजन हो या सरकार के लिए कर संग्रहण का मामला। लेकिन बीते दिनों जिस तरह की वारदातें हो रही हैं, उनसे पूरा व्यापारी वर्ग को चिंता में डाल दिया है। आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर डीजीपी से मुलाकात की गयी है और राज्य स्तरीय बैठक में सभी 24 जिलों के एसपी और शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे।
बैठक में प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि इस तरह के हो रहे घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह देश-विदेश के निवेशकों को झारखंड में पूंजी निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, ऐसे में इस तरह की वारदातें राज्य की छवि को खराब कर रही हैं और निवेश पर विराम लगाती हैं। मल्होत्रा ने प्रशासन से मांग की है कि राज्य में लगातार हो रही इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर तुरंत लगाम लगायी जाये, ताकि व्यापारियों और आम लोगों का भरोसा कायम रहे और झारखंड को व्यापार और उद्यमिता के अग्रणी प्रदेश के रूप में पहचान दिलाने का सपना साकार हो सके।