दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिये गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हिरासत में लिए जाने के बाद मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने सरकार से एक बड़ी अपील की है. साथ ही उन्होंने आशाराम बापू, नित्यानंद, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां आरोपी साधू-साध्वियों पर अपनी भड़ास भी निकाली है. ऋषि कपूर ने ट्विटर के माध्यम से यह कहा है कि सरकार को इन सभी बाबाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए.

राम रहीम को शुक्रवार को दोषी साबित होने के बाद ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, “सभी डेरा संपत्तियों को कुर्क कर लें और उन्हें हिंसा में हुई राष्ट्रीय क्षति की भरपाई के लिए बेच दें. गुरमीत के अनुनायियों को शर्म आनी चाहिए. तुम सभी के लिए कोई सम्मान नहीं है.”

बॉलीवुड अभिनेता अपने ट्विट में यह भी लिखा, “धोखेबाज. धूर्त लोगों में अंधा विश्वास. सरकार को इन ढोंगियों को सजा देनी चाहिए. सुखविंदर कौर (राधे मां), गुरमीत, आसाराम, नित्यानंद. सभी अपराधी हैं.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version