कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बांस के एक बगीचे से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कम से कम 24 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार अपराह्न् मेघना चौकी के पास एक विशेष तलाशी अभियान चलाया और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गांजा बरामद किया गया।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फंट्रियर के उपमहानिरीक्षक आर.पी.एस. जसवाल ने कहा, बीएसएफ ने मंगलवार को एक बैग से प्लास्टिक के छह पैकेटों में रखा गया 24 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने इस वर्ष अबतक कुल 489 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस दौरान तीन भारतीय तथा दो बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version