नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकारी एयरलाइन्स कंपनियों ने भारतीय सेना के जवानों को खास तोहफा दिया है। एयर इंडिया ने अपने नेटवर्क की उड़ानों में भारतीय सेना के जवानों को सम्मान देते हुए उनकी बोर्डिंग में प्राथमिकता देने का फैसला किया है।

एयर इंडिया के चेयरमेन अश्वनी लोहानी ने कहा कि बोर्डिंग गेटों पर अनाउंसमेंट के जरिए सुरक्षा बलों से जुड़े लोगों को जहाज में पहले चढ़ने का निमंत्रण दिया जाएगा। लोहानी ने कहा, ‘उनसे फर्स्ट क्लास और बिजनस क्लास के यात्रियों से पहले बोर्डिंग करने का आग्रह किया जाएगा।’

एयर इंडिया का ताजा फैसला आर्मी, एयर फोर्स और नेवी- सेना के तीनों अंगों से जुड़े लोगों पर लागू होगा। एयरलाइन्स सशस्त्र बलों से घरेलू उड़ानों के लिए किराये पर भी छूट देती है। एयर इंडिया ने 71वीं स्वाधीनता दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक टिकट पर एक फ्री का ऑफर भी दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version