नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच डोकलाम क्षेत्र के आसपास से अपनी सेनाएं हटाने को लेकर सहमति बन गई है। डोकलाम में दोनों देशों की सेनाओं के बीच बीते जून से गतिरोध बना हुआ है।
विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, हम अपने विचारों को व्यक्त करने एवं अपनी चिंताओं और हितों को साझा करने में सक्षम हो सके।
बयान के मुताबिक, इस आधार पर डोकलाम पर सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है, जो जारी है।
चीन में सितंबर में होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन से पहले दोनों देशों के बीच सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं।