अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल तक ले जाने वाली खिलाड़ी मिताली राज को एक और तोहफा मिला है। हैदराबाद के बिजनेसमैन व तेलंगाना बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष वी चामुंडेश्वर नाथ ने मंगलवार को मिताली राज को  ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट में मिली। बता दें कि वर्ष 2007 में भी चामुंडेश्वर नाथ ने सचिन तेंदुलकर के हाथों मिताली राज को शेर्वोले कार गिफ्ट की थी।

वर्ल्डकप में बनाए कई रिकॉर्ड
इस महिला वर्ल्ड कप में मिताली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जोकि अब तक किसी भी महिला खिलाड़ी नहीं बना सकी। वह न सिर्फ 6000 रन बनाने वाली एकलौती महिला क्रिकेटर हैं बल्कि महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा लगातार 6 अर्धशतकीय पारी खेलने वाली एकमात्र खिलाड़ी बन गई हैं जोकि अपने आप में रिकॉर्ड है। इन्हीं सब उपलब्धियों को देखते हुए वह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सुपरस्टार खिलाड़ी बन गई हैं।

यदि उन्हें महिला क्रिकेट टीम की सचिन तेंदुलकर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। मिताली राज ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 में कुल 409 रन बनाए हैं, जो इस विश्व कप में किसी भी खिलाड़ी का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

मिताली को यह कार यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में सौंपी गई। चामुंडेश्वरनाथ ने कहा कि महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने पर हमने वादे के मुताबिक बीएमडब्ल्यू कार भेंट की। शहर के रहने वाले इस खेल प्रशासक ने 2005 में विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर भी 2007 में मिताली को कार दी थी। खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए मिताली ने चामुंडेश्वरनाथ की तारीफ की।

बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद ने भी की तारीफ

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम को हालांकि फाइनल में जगह बनाने के लिए चौतराफ सराहना मिली थी। गोपीचंद ने भी अच्छे प्रदर्शन के लिए मिताली की सराहना की। उन्होंने कहा, टीम ने जो किया वह शानदार है। आप (मिताली) सभी के लिए प्रेरणा बनीं।

प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज हस्तियों तक ने भारत की इन बेटियों के खेल की प्रशंसा की। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहा है। बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version