चंदवा: बुधवार को रांची डीआरएम वीके गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे के वरीय अधिकारियों ने लोहरदगा-टोरी रेल लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम के साथ सीनियर डीइएन कंस्ट्रक्शन विशाल आनंद, सीनियर डीईएन (इएसटी), डिप्टी सीइ(सीओएन), सीनियर डीएसओ, सीनियर डीएसटीइ और एओएम समेत कई अधिकारी शामिल थे। डीआरएम ने बोदा स्टेशन ट्रॉली से ट्रैक का निरीक्षण करते हुए परसाही तक आये। वहीं अन्य अधिकारी विशेष शैलून यान से टोरी स्टेशन पहुंचे व टोरी स्टेशन अधीक्षक से ट्रैक की स्थिति व टोरी स्टेशन में ट्रैकों की संख्या बढ़ाने पर विचार-विमर्श की। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रामेश्वर मांझी, टोरी रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ के जवान, चंदवा पुलिस की टीम समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
बोदा पंचायत के ग्रामीणों ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
निरीक्षण के लिए पहुंचे रांची डीआरएम वीके गुप्ता को बोदा पंचायत के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर रेल खंड स्थित 37 नंबर ब्रिज पर ब्लॉक होल्ट स्थापित करने की मांग की। मांग पत्र में कहा है कि बोदा पंचायत में दर्जन से अधिक गांव आते है जिसकी आवादी लगभग 15 हजार है। लोहरदगा से टोरी तक रेलवे लाइन की स्थापना की गयी। परंतु दुर्भाग्यवश आवादी वाले क्षेत्र बोदा के स्थान में गरदाग में स्टेशन की स्थापना की गयी। जिससे पंचायत वासियों को काफी कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने डीआरएम से ब्रिज नंबर 37 के पास ब्लॉक होल्ट स्थापित करने की मांग की है।