रोहतक : करीब 15 साल पुराने रेप के एक मामले में पिछले दिनों पंचकूला की सीबीआई कोर्ट द्वार दोषी ठहराए जाने के बाद आज सोमवार को राम रहीम के लिए सजा का ऐलान भी कर दिया है, सजा के ऐलान से पहले अदालत के जज ने दोनों पक्षों की दलील सुनी और मामले में राम रहीम को 10 साल जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि सजा के ऐलान से पहले और बाद में भी कुछ जगहों तो भारी तवान का माहौल देखा जा रहा है। राम रहीम के समर्थकों द्वारा फिर से गुंडागर्दी की खबरें आ रही है।
आपको बता दें रेप के मामले में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें 30ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस लिहाज से सजा के ऐलान से पहले सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बता दें राम रहीम को रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कानून को हाथ मे लेने का अधिकार किसी को नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर भी कई केस हुए, लेकिन हमारे समर्थक और शिष्यों ने हिंसा नहीं किया, योग गुरु ने कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष के आचरण पर सवाल है न कि किसी गुरु या धार्मिक संस्कृति पर। योग गुरु का यह संदेश सभी लोगों को समझ आना चाहिए ताकी लोग बाबओं की अंधभक्ती का शिकार न हो सकें।