पटना। बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी दूसरी जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जन-जन का यह उमंग व उत्साह भाजपा और राजग के लिए प्रदेशवासियों के अनन्य प्रेम और समर्थन का प्रतिबिंब है।

जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार का चुनाव ‘विकास’ और ‘विनाश’ के बीच की लड़ाई है। राजद ने पूरे 20 साल जंगलराज चलाया है तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने बिहारवासियों का हमेशा से अपमान किया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि लालू और तेजस्वी यादव अपने कुशासनकाल के बारे में एक शब्द तक नहीं बोलते। दुर्भाग्य है कि अपने भ्रष्ट और अंधकार युग के लिए बिहार की जनता से उन्होंने माफी तक नहीं मांगी।

जेपी नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में बिहार सुख, चैन, शांति, अमन के साथ विकास की ओर बढ़ चला है। सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक बिहार में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। बिहार में जनता जनार्दन का उत्साह और समर्थन ये बता रहा है कि प्रदेश की जनता ने महागठबंधन के विनाश को सिरे से नकारकर एनडीए के विकास पर मुहर लगाने का मन बना लिया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) है जो बिहार को आगे बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ आईएनडीआईए ब्लॉक है जो उसे विनाश की ओर ले जाना चाहता है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक परजीवी पार्टी है, जो अपने सहयोगी दलों को खत्म कर देती है।

तेजस्वी यादव के रोजगार देने के वादे पर तंज कसते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे वादे उनकी पार्टी के ‘लैंड फॉर जॉब्स’ घोटाले की याद दिलाते हैं। उन्होंने पूछा कि हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा करने वाली राजद बताए कि वेतन देने के लिए पैसा कहां से आएगा?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो दशकों में बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त किया है।

उन्होंने कहा, “आज का बिहार विकास की राह पर है। प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयां छू रहा है ।

नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के रेल बजट को दस गुना बढ़ाया है। “हाल ही में शुरू की गई 44 वंदे भारत ट्रेनों में से 26 सिर्फ बिहार के लिए हैं। इसके अलावा छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 12,000 कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version