मुंबई : टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के दस्तक के बाद से एक तरह के ट्रेंड शुरू हो चुका है, जिसके तहत सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को तरह-तरह का ऑफर दे रही हैं ताकि उनके ग्राहक उनसे चिपके रहे। क्योंकि जियो के आने के बाद से लगभग सभी कंपनियों के ग्रहकों में कमी देखी गई है।
टेलीकॉम सेक्टर के इस ट्रेंड को जारी रखते हुए रिलायंस कम्युनिकेशंस यानी आरकॉम ने अपने सब्सक्राइबरों के लिए 299 रुपये का एक खास ऑफर पेश किया है। कंपनी का यह रेंटल प्लान है जिसकी जानकारी एक ट्वीट के हवाले से दी गई है। कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा कि रिलायंस मोबाइल 299 रुपये प्रतिमाह की दर से अब तक का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है!
इस प्लान के तहत ग्राहकों को 299 रुपये में अनलिमिटेड कॉल, टेक्स्ट और डेटा की सुविधा मिलेगी। इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप Eshop.com पर जा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने आरकॉम डोंगल के साथ शानदार ऑफर देने का ऐलान किया है, जिसके तहत 5,199 रुपये के प्लान में एक साल के लिए 4जी सिम और 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा।
तो वहीं कंपनी ने वाई-पॉड डोंगल की कीमत 3,200 रुपये तैय किया है, जिसकी वैधता 365 दिन होगी है। इसके लिए आप 500 रुपये प्रति महीने की खर्च में एक 4जी सिम के साथ 1 जीबी डेटा प्रति दिन ले सकते हैं।