बनासकांठा: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की परोपकारी इकाई ने बुधवार को कहा कि बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित बनासकांठा जिले के गांवों में त्वरित राहत कार्य और पुनर्वास के लिए उसकी गुजरात सरकार से बातचीत चल रही है। रिलांयस फाउंडेशन (आरएफ) ने एक विज्ञप्ति में कहा, इसमें नए घरों, स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं, सामुदायिक हॉल व दूसरे सामाजिक ढांचों का निर्माण शामिल है।
आरएफ की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, हम इन गांवों के पुनर्वास के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेंगे। नीता अंबानी बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थीं।
बयान में कहा गया, आरएफ के राहत कार्यकर्ताओं के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वैच्छिक कार्यकर्ता 24 घंटे राहत कार्यो में जुटे हैं। वे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री, खाने के पैकेट, पीने का पानी, कंबल, राशन सामग्री व कपड़े बांट रहे हैं।
गुजरात में बाढ़ की वजह से सैकड़ों जाने चली गईं, वहीं हजारों लोग बेघर हो गए और संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।