आयकर विभाग ने मंगलवार को टैक्स चोरी के एक मामले में कर्नाटक के उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार से संबंधित कई परिसरों पर छापे मारे। शिवकुमार बेंगलूरू के पास स्थित एक रिजॉर्ट में गुजरात के 44 विधायकों के ठहरने की व्यवस्था का प्रभार देख रहे थे। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मंत्री से संबंधित विभिन्न संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान नौ करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। आयकर विभाग की टीम मंत्री को रिजॉर्ट से बेंगलूरू स्थित उनके घर ले गई है।
पढ़ें, किसने क्या कहा….
– वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि शायद विपक्षी सदस्यों को पूरी जानकारी नहीं है। मैंने स्वयं विभाग से जानकारी ली है और उनका सत्यापन किया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने किसी रिसार्ट पर गुजरात के किसी विधायक पर कोई तलाशी की कार्रवार्ई नहीं की है और ना ही उनसे किसी तरह की पूछताछ की गई है। इस कार्रवाई को कांग्रेस के लोग गुजरात चुनाव से नहीं जोड़ें बल्कि इसे आर्थिक अपराध से जोड़कर देखा जाए। जेटली ने बताया कि जब अधिकारी रिसार्ट में पहुंचे तो कांग्रेस के संबंधित नेता कागजों को फाड़ रहे थे और अधिकारियों ने फटे हुए कागजों को ही लेकर पंचनामे में शामिल किया है।
– जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि हो सकता है कि रेड की टाइमिंग राजनीतिक हो, पर कुछ मामले अगर निकलते हैं तो ये महत्वपूर्ण होगा।
– कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि आयकर का छापा भाजपा के खिलाफ उठी आवाज को दबाने का एक प्रयास है, हम दबाव में नहीं आएंगे।
– लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शून्यकाल में आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक फायदे के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य को जीतने से रोकने के लिए सरकार गुजरात के कांग्रेस विधायकों को डराने, धमकाने का प्रयास कर रही है और उन्होंने पांच सदस्यों को भी इसी तरह दल बदलने के लिए विवश किया है।
आयकर को नकदी गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें
कर्नाटक के उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने नोट गिनने के लिए दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव, कनार्टक के हासन और मैसूरू स्थित परिसरों में नोट गिनने की मशीनें मंगाई गई। सुबह के समय की गई छापेमारी से संबंधित जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग के लोग मंत्री से पूछताछ करने ईगल्टन रिजॉर्ट पहुंचे जो रात से रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। आयकर अधिकारियों ने कहा कि रिजॉर्ट में रखे गए 44 विधायकों से संबंधित व्यवस्थाओं का प्रभार देख रहे मंत्री छापेमारी के समय रिजॉर्ट में ही मौजूद थे।
कांग्रेस ने भाजपा को अपने इन विधायकों को तोड़ने से रोकने के लिए कनार्टक के इस रिजॉर्ट में रखा है। रिजॉर्ट पर छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं, आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रिजॉर्ट पर छापेमारी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट में केवल मंत्री के ली गई, न कि गुजरात के विधायकों के कमरे की।
राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
कनार्टक के एक मंत्री के ठिकानों पर आयकर के छापों को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस ने हंगामा किया जिससे भोजनावकाश के पहले सदन की कार्यवाही बाधित हुई और दो बार के स्थगन के बाद बैठक पहले दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया लेकिन उसके बाद भी हंगामा नहीं रूका जिसके बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में कांग्रेस ने किया वॉकआउट
कांग्रेस ने कर्नाटक के एक मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही को गुजरात से राज्यसभा चुनाव से जोड़ते हुए केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरपयोग का और विपक्षी विधायकों को डराने, धमकाने का आरोप लगाया, वहीं सरकार ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि इन तलाशियों का गुजरात चुनाव या विधायकों से कोई लेना देना नहीं है और यह आर्थिक अपराध से संबंधित कार्यवाही है। सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्यों ने कुछ समय आसन के समीप आकर नारेबाजी की और कुछ देर सदन से वाकआउट किया ।