लखनऊ: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के राजधानी से जाने की चर्चा के बीच एचसीएल थोड़ी राहत भरी खबर लर कर आई है. आपको बता दें की एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड हाल में शहर के 800 लोगों को जॉब मुहैया कराएगी. जिसमे आइटी प्रोफेशनल्स के साथ फ्रेश इंजीनियर्स और ग्रेजुएटेड्स को भी मौका देगी. कंपनी ने दिसंबर तक कर्मचारियों की संख्या 5000 तक बढ़ाने की योजना बनाई जिसके तहत नव युवकों को ये मौका मिलेगा.
एचसीएल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और प्रोग्राम डायरेक्टर संजय गुप्ता ने बता की, कंपनी के चक गंजरिया स्थित कैंपस में 4 से 6 अगस्त तक मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए करीब 800 लोगों की भर्ती की जाएगी. कंपनी युवाओं को उनके शहर में जॉब मुहैया कराना चाहती है लिहाजा, इसके तहत लखनऊ या इससे जुड़ाव रखने वाले लोगों को ही शामिल किया जाएगा.
आपको बताते चलें की एचसीएल ने राजधानी में एक साल से भी कम वक्त में 1500 लोगों को जॉब दी है. जिसमें 50 फीसद फ्रेशर्स शामिल हैं.
संजय ने आगे बताया की कंपनी का सिद्धांत है कि युवाओं को उनके शहर में ही रोजगार मुहैया कराया जाए. ऐसा करना दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होता है. फ्रेशर्स पर फोकस करते हुए उन्होंने बताया की हमारे लखनऊ कैंपस में एक वक्त में 500 लोगों को ट्रेनिंग दी जा सकती है.