लखनऊ: शिक्षामित्रों के मुद्दे पर जल्द ही योगी सरकार के तरफ से कुछ राहत का मिल सकती है. योगी सरकार ने कहा है की वो जल्दी ही हफ़्तों या 15 दिनों में शिक्षा मित्रों के लिए कोई न कोई रास्ता निकलेगी. आपको बता दें की इस वार्ता के समय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल भी मौजूद थीं.
माना जा रहा की मुख्यमंत्री योगी तथा बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल के साथ शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल की ये मुलाकात कुछ रंग जरूर लाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आज शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस भेंट से पहले माना जा रहा था मुख्यमंत्री इनको थोड़ी राहत देने का फैसला भी ले सकते हैं.
मुलाकात के बाद अनुपमा जायसवाल ने बताया कि शिक्षा मित्रों को हम हफ्ता या फिर पंद्रह दिन में कोई न कोई अच्छी खबर जरूर देंगे. इनके मामले में सरकार कोई न कोई रास्ता जरूर निकालेगी. उन्होंने कहा की इसके चलते उन्हें किसी भी प्रकार का गलत कदम उठाने की जरूरत नहीं है. हालाँकि इससे पहले शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय, लाल बहादुर शास्त्री भवन में मुलाकात की. जो की तक़रीबन एक घंटे तक चली थी.