समाजवादी पार्टी से नेताओं के बाहर निकालने का सिलसिला गुरवार से लगभग जारी है. बता दें कि कल चार नेताओं को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था. जबकि आज भी एक नेता को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. गुरुवार को पार्टी से बाहर किये गए नेताओं में जनपद मऊ के समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य/सदस्य प्रतिनिधि सर्व श्री सुभाष यदुवंशी, देवनाथ यादव, विद्युत प्रकाश यादव तथा अखिलेश सिंह राठौर शामिल थे.
आज जिस नेता को सपा ने बाहर का रास्ता का दिखाया है उनका नाम धर्मदेव यादव हैं. इन पर निर्दश के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगा है. इनको पार्टी से बाहर निकालने को लेकर सपा द्वारा यह कहा गया है, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से जनपद गाजीपुर के जिला पंचायत सदस्य श्री धर्मदेव यादव पुत्र स्व0 हरिकरन यादव को पार्टी के निर्देश के विरूद्ध चुनाव लड़ने, अनुशासनहीन आचरण एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित किया गया है.”