वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘जुड़वा 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में वरुण डबल रोल में नजर आ रहे हैं। साल 1997 में बनी फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है और फिल्म में सलमान की जगह वरुण लोगों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ के ट्रेलर को फिल्म ‘जुड़वा’ के एक्टर सलमान खान ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। और साथ में लिखा है ‘जुड़वा 1 फिल्म ‘जुड़वा 2′ के लिए ट्वीट कर रहा है।’
बता दें कि डेविड धवन की आने वाली मोस्टअवेटिड फिल्म ‘जुड़वा 2’ का ट्रेलर फाइनली लॉन्च हो गई है। फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हैं ‘वरुण धवन’ और फिल्म में उनका साथ दे रहे हैं जैकलीन और तापसी पन्नू। फिल्म में वरुण डबल रोल में नजर आने वाले हैं। राजा और प्रेम। दोनों की एक-दूसरे के काफी अपोजिट हैं। राजा जहां मजेदार और टपोरी स्टाइल में नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रेम एक सीधे-सादे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देख कर आपके लिए फिल्म का इंतजार कर पाना मुश्किल हो जाएगा।