बासिल: रोमानिया की सिमोना हालेप और स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा यहां जारी सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं।
हालेप ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए अमेरिका की स्लोएन स्टीफेंस को 6-2, 6-1 से हराया। हालेप ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रविवार को होने वाले फाइनल में हालेप चौथी वरीय मुगुरुजा से भिड़ेंगी। मुगुरुजा ने चेक गणराज्य की विश्व नम्बर-1 केरोलिना प्लीसकोवा को 6-3, 6-2 से हराया।
हालेप अगर मुगुरुजा को हराने में सफल हो जाती हैं तो वह विश्व की नम्बर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगी। साथ ही यह सिनसिनाटी में उनकी पहली खिताबी जीत होगी।