उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर पूरी तरह से कार्रवाई करने के मुड में आ गए हैं. उनकी सख्ती का एक नमूना गुरुवार को उनके महाराजगंज दौरे पर भी देखा गया. जहां उन्होंने पहुँचने के बाद के एक समीक्षा बैठक की और उसके बाद सुस्त व अपने काम की अनदेखी करने वाले अधिकारीयों को कड़ी चेतावनी भी दी. इतना ही नहीं उन्होंने तो जानकारी मिलने के बाद 11 अफसरों को सस्पेंड भी कर दिया है.
अफसरों के नाम इस प्रकार हैं:
1- विनोद कुमार राव, एसओ पुरंदरपुर
2- चंद्रेश यादव, एसओ फरेंदा
3- गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, एसडीएम
4- एसडीएम नौतनवां
5- डॉ. शैलेष कुमार सिंह, कैजुअलटी मेडिकल ऑफिसर
6- संजय श्रीवास्तव, बीडीओ
7- रवि सिंह, एएओ बेसिक
8- मो. मुजिम्मिल, जिला कृषि अधिकारी
9- बीएन ओझा, एक्स इंजीनियर पीडब्ल्यूडी
10- डॉ. अरशद कमाल
11- डॉ. वाजपेयी