बिहार के भागलपुर में बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों की मेडिकल जांच भागलपुर मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल में की गई। इन कैदियों की जांच डॉक्टर केडी मंडल के यूनिट में की गई।
इसमें से 2 कैदी अरुण कुमार सिन्हा और अरुण कुमार को कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया वही 4 मरीज़ों को जरुरी दवा लिखकर दी गई। दरअसल कैदियों की शिकायत पर उनकी मेडिकल जांच की गई। जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया की मरीज़ों की हालात सामान्य है उन्हें जरूरी दवा दे दी गयी है।